राष्ट्रीय सहारा पटना संस्करण में कार्यरत महिला मीडियाकर्मी दुखी हैं. यहां कुछ ऐसे पुरुष मीडियाकर्मी हैं जो आफिस में गाली-गलौज करने के अलावा अभद्र टिप्पणियां करते रहते हैं.
दरअसल पटना यूनिट के हेड अमर सिंह हैं जो अक्सर पटना से बाहर रहते हैं. बताया जाता है कि वे ज्यादातर समय लखनऊ रहते हैं. हो सकता है विभागीय काम से ही बाहर रहते हों.
अमर सिंह के आफिस में न रहने से इनके एक प्रिय रिपोर्टर/ सब एडीटर आये दिन महिलाओं के खिलाफ गाली गलौज व आफिस में सार्वजनिक घूम-घूम कर कमेंट करते रहते है. रिपोर्टर के दबंग होने और कुछ वरिष्ठों से संबंध होने के नाते कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही. इससे रिपोर्टर का मनोबल बढ़ा है और महिलाएं दुखी व भयभीत हैं.
इससे बचने के लिये सब एडीटर (हिन्दी) ज्योति शर्मा, सब एडीटर ( ऊर्दू) नाजिया नुसरत, विज्ञापन/एकाउन्ट की अधिकारी वन्दना कुमारी समेत कई महिला कर्मचारियों ने उपेन्द्र राय को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है.
देखें पत्र-
One comment on “जानिए आजकल क्यों दुखी हैं राष्ट्रीय सहारा पटना में कार्यरत महिला मीडियाकर्मी!”
Dear Bhadash,
This is kind of misleading news, requesting you to pull down immediately.
whoever wrote this article and stolen the latter copy are going to face legal action soon because letter sent to very few people by mail.