बलिया में टीवी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Share the news

बलिया से एक दुखद ख़बर आ रही है। एक पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दिए जाने से हड़कंप मच गया है।

पत्रकार का नाम रतन सिंह है जो सहारा समय टीवी चैनल में कार्यरत थे। पत्रकार रतन सिंह को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली। पत्रकार की मौत हो चुकी है।

घटना आज रात पौने नौ बजे की फेफना थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि बदमाशों से बचने के लिए पत्रकार रतन सिंह एक घर में घुस गए थे पर बदमाशों ने उन्हें वहीं घर में घुसकर सिर में गोली मार दी।

फेफना थानाध्यक्ष पांडेय जी चंद्रमौलि मौके पर हत्या हो जाने के बाद पहुंच चुके हैं। पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी घटनास्थल को सील कराकर सुबूत जुटाने की कार्रवाई अपने निर्देशन में करवा रहे हैं।

फेफना थाना क्षेत्र के फेफना-रसड़ा मार्ग पर सोमवार की रात करीब नौ बजे बदमाशों ने पत्रकार रतन सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकार पर किसने गोली चलाई, क्यों चलाई, यही सवाल हर किसी के मन में कौंध रहा है। वहीं घटना के बाद जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

हुआ यूं कि फेफना निवासी पत्रकार रतन सिंह रात के वक्त घर जा रहा था, तभी कुछ बदमाशों ने बंदूक से उन्हें दौड़ा लिया। खुद को बचाने के लिए रतन सिंह फेफना प्रधान के घर घुस गए, लेकिन हौसलाबुलंद बदमाश फिर भी नहीं माने और घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद एसपी देवेंद्र नाथ, एएसपी, सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। ‌‌

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “बलिया में टीवी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

  • Chandan Sharma says:

    सूचना ये है कि ग्राम प्रधान के घर मे घुसे थे लेकिन…..

    Reply
  • Jharkhand Working Journalists Union says:

    Our deep condolences .
    We should unitedly condemn such incidents.
    State Govt should take strong action against culprits .
    Safety of journalists must be insured.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *