पेरिस (फ्रांस) : यहां के चुनिंदा नेताओं द्वारा लैंगिक एवं घिनौना कटाक्ष करने पर देश की 40 महिला पत्रकारों ने खुला खत लिखते हुए चेतावनी दी है कि उनका अगला कदम उन राजनेताओं के नाम का खुलासा करना हो सकता है।
एक हस्ताक्षर अभियान में ‘मीडियापार्ट’ की खोजी पत्रकार लीनैग ब्रिडॉक्स ने समाचार एजेंसी ‘एफे’ को बताया है कि यदि स्थिति इसी तरह बनी रहे तो उनका अगला कदम उन राजनेताओं के नाम का खुलासा करना होगा। ब्रिडॉक्स ने कहा कि इस मुद्दे पर काफी लंबे अर्से से चुप रहने के बाद यह कदम उठाया गया है।
अखबार ‘लिबरेशन’ की पत्रकार लॉरे ब्रेटन के नेतृत्व में इस अभियान के तहत फ्रांसीसी मीडिया से हस्ताक्षरों को इकट्ठा करने में सफल रहे। इसमें फ्रांस की साप्ताहिक पत्रिका ‘पेरिस मैच’, फ्रांस का रेडिया स्टेशन ‘फ्रांस इंटर’ और रेडियो स्टेशन, समाचार पत्र ‘ली मंडे’ और ‘ली पेरिसियन’ शामिल हैं। इस संदेश में कहा गया है कि हम, राजनीतिक पत्रकार कुछ चुनिंदा सासंदों, सीनेट सदस्यों और फ्रांस के राजनीतिक वर्ग के लोगों द्वारा किए जा रहे असहनीय लैंगिकवादी व्यवहार की निंदा करते हैं।
(आईएएनएस से साभार)