मीडिया वालों की लुभाने के लिए नेता हर तरीका अपनाता है. जालंधर में मीडिया की भीड़ जमाने के लिए पावर बैंक गिफ्ट करने का हथकंडा अपनाया गया है.
एक पार्षद ने सड़क उदघाटन के मौके पर मीडिया वालों को बुलाने के लिए पावर बैंक का आफर दिया है. एक मीडिया ग्रुप में बाकायदा इस बात का लिखित ऐलान किया गया है.
इस ऐलान का कइयों ने स्वागत किया है.
सोचिए, कैसे दिन आ गए. ऐसे प्रलोभन को ठुकारने की बजाय खुशी खुशी मीडिया वाले इसका स्वागत कर रहे हैं.
वैसे भी मीडिया में बहुत बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो पापी पेट के वास्ते आए हैं और जहां कहीं कुछ मिल जाए, भोजन से लेकर गिफ्ट तक, वहां पहुंच जाते हैं. इस तरह उनका दिन कट जाता है.
देखें स्क्रीनशॉट-