दैनिक जागरण से कई सम्पादकों के तबादले की ख़बर आ रही है। लखनऊ दैनिक जागरण के संपादक सद् गुरू शरण अवस्थी को नई जिम्मेदारी दी गयी है। बताया जा रहा है कि सद्गुरू मध्य प्रदेश नई दुनिया के राज्य सम्पादक बनाए गए हैं।
मप्र के राज्य संपादक आशीष व्यास को प्रतीक्षा में रखे जाने की जानकारी मिली है।
दैनिक जागरण बरेली के सम्पादकीय प्रभारी जितेंद्र शुक्ला को दैनिक जागरण कानपुर में इसी पद का जिम्मा दिया गया है।
कानपुर के सम्पादक नवीन पटेल को फिलहाल प्रतीक्षारत किए जाने की सूचना है।
अलीगढ़ यूनिट बंद होने के बाद प्रतीक्षारत चल रहे अवधेश माहेश्वरी को दैनिक जागरण बरेली के सम्पादक पद का दायित्व मिला है।
चर्चा ये भी है कि उमेश शुक्ला को दैनिक जागरण लखनऊ का संपादक बनाया जा रहा है।