एडवोकेट एमएम धीर-
अच्छा खासा पढ़ा लिखा आदमी, लाखों रुपए की मंथली सैलरी थी… NCB डायरेक्टर की एक्स्ट्रा आलीशान नौकरी थी… टाइम-टाइम पर भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती जैसे छोटी मोटी मछलियां फसाकर करोड़ों की आमदनी भी हो जाती थी…


मगर बंदे की भूख इतनी बढ़ी की मछलियों की जगह सीधा मगरमच्छ पर हाथ डाल दिया और फिर ऐसा बुरा वक्त शुरू हुआ कि नौकरी भी गई, जो खाया-पिया था वो भी हलक में हाथ डालकर निकाला जा रहा है… किंग खान से 25 करोड़ की रिश्वत मांगना भी साबित हो चुका है यानी अब जिंदगी का काफी वक्त जेल में बीतेगा और बाहर निकलकर पकौड़े बेचेगा…
आर्यन को गिरफ्तार करते वक्त जो अंधभक्त समाज समीर वानखेड़े को अपना पप्पा मान बैठा था वो चाहे तो अब चंदा करके उसके लिए अच्छा सा वकील कर ले..

