Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर लगातार निराधार आरोप लगा रहा लखनऊ का कथित सोशल एक्टिविस्ट संजय शर्मा

कंटेंट चोरी के आरोपों से घिरा लखनऊ का एक कथित सोशल एक्टिविस्ट संजय शर्मा लगातार अपने ब्लॉग पर मेरे पति अमिताभ ठाकुर को फ्रॉड, चोर, शातिर, छली, कूट रचना करने वाला और मुझे उनका समर्थन करने वाला बता कर लेख लिख रहा है जिसे अपने फेसबुक पर भी डाल रहा है और व्यक्तिगत आक्षेप वाली अनुचित टिप्पणी लिख रहा हैं. साथ ही वह तमाम मीडिया के साथियों को इनकी प्रतियाँ ईमेल कर रहा है जिस पर कई मीडिया के साथियों ने मुझसे भी स्थिति पूछा.

कंटेंट चोरी के आरोपों से घिरा लखनऊ का एक कथित सोशल एक्टिविस्ट संजय शर्मा लगातार अपने ब्लॉग पर मेरे पति अमिताभ ठाकुर को फ्रॉड, चोर, शातिर, छली, कूट रचना करने वाला और मुझे उनका समर्थन करने वाला बता कर लेख लिख रहा है जिसे अपने फेसबुक पर भी डाल रहा है और व्यक्तिगत आक्षेप वाली अनुचित टिप्पणी लिख रहा हैं. साथ ही वह तमाम मीडिया के साथियों को इनकी प्रतियाँ ईमेल कर रहा है जिस पर कई मीडिया के साथियों ने मुझसे भी स्थिति पूछा.

मैं इस प्रकार के व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में नहीं उलझना चाह रही थी. लेकिन उनके आरोपों का दूसरी बार जवाब देना इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि उनके आरोप न सिर्फ निराधार बल्कि बे-बुनियाद हैं. छुट्टी लेकर सरकारी गाड़ी इस्तेमाल करने संबंधी आरोपों पर कुछ शब्दों में सही स्थिति बता दूँ.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बात इतनी सी है कि मेरे पति ने 15-04-14, 16-04-14 और 17-04-14 को कैजुवल लीव यानि सीएल लिया क्योंकि हम सुप्रीम कोर्ट जाना चाहते थे. कुछ ऐसा हुआ कि हमारा प्लान कैंसिल हो गया और हम नहीं गए. मेरे पति इस कारण अपनी ड्यूटी पर गए जहां अपने डीजी बृजलाल को इन्फॉर्म कर दिया. उस दिन कैट में भी एक मुकदमे में गए.

इस तरह चूँकि वे इस समय लखनऊ में थे, अतः जाहिर है उन्होंने अपनी गाड़ी का लॉगबुक भरा. इतनी सी बात है जिस पर श्री संजय लगातार अनुचित शब्दावलियों के सहारे कई बातें कह रहे हैं. हमारे पास श्री संजय से उलझने के अलावा कई अन्य काम हैं क्योंकि इसमें समय लगता है, पर चूँकि इस बार कई मीडिया कर्मियों ने मुझसे पूछा था, अतः इतना बताना मैंने अपना फर्ज समझा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

संलग्न- वापस आने पर डीजी को दिए पत्र की प्रति (सबसे उपर देखें)

डॉ नूतन ठाकुर
लखनऊ
# 094155-34525

Advertisement. Scroll to continue reading.

संजय शर्मा द्वारा लगाए गया आरोप इस प्रकार है….

आरटीआई से उजागर यूपी सिविल डिफेन्स संयुक्त सचिव आईजी आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा किया गया छल, कूट रचना और लेखों का मिथ्याकरण. यदि मैं कहूँ कि यूपी के सिविल डिफेन्स के संयुक्त सचिव और आईजी आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा सरकार से छल करके कूट रचना द्वारा लेखों का मिथ्याकरण कर व्यक्तिगत लाभ लेने के दुरूद्देश्य से राजकीय कोष को क्षति पंहुचाई गयी है तो क्या आप मानेंगे ? शायद नहीं. पर मेरे द्वारा आरटीआई एक्ट के तहत सिविल डिफेन्स के निदेशालय से प्राप्त दस्तावेज़ों को देखने के बाद आपको मानना ही होगा कि अमिताभ ठाकुर द्वारा सरकार से छल करके कूट रचना द्वारा लेखों का मिथ्याकरण कर व्यक्तिगत लाभ लेने के दुरूद्देश्य से राजकीय कोष को क्षति पंहुचाने का आपराधिक कृत्य किया गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

दरअसल मैने दिनांक 26-08-14 को एक आरटीआई दायर कर यूपी के सिविल डिफेन्स के संयुक्त सचिव और आईजी आईपीएस अमिताभ ठाकुर के अवकाश प्रार्थना पत्रों और इनके सरकारी वाहनों की लॉग-बुक की सत्यापित प्रतियाँ माँगी थीं. दिनांक 30-01-15 को सिविल डिफेन्स के निदेशालय के जन सूचना अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी ने जो सूचना दी है वह स्थापित कर रही है कि अमिताभ ठाकुर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से छल करके कूट रचना द्वारा सरकारी वाहन की लॉग-बुक के लेखों का मिथ्याकरण कर व्यक्तिगत लाभ लेने के दुरूद्देश्य से राजकीय कोष को क्षति पंहुचाने का आपराधिक कृत्य किया गया है.

सिविल डिफेन्स के निदेशालय के जन सूचना अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा सत्यापित कर दी गयी सूचना से स्पष्ट हो रहा है कि :

Advertisement. Scroll to continue reading.

1- अमिताभ ठाकुर के अवकाश प्रार्थना पत्र दिनांक 10-04-14 के अनुसार दिनांक 15-04-14, 16-04-14    और 17-04-14 को अमिताभ अवकाश पर थे और उच्च्तम न्यायालय में एक व्यक्तिगत विशेष अनुमति याचिका दायर करने और अन्य व्यक्तिगत कार्यों से भारत की राजधानी नई दिल्ली में थे.

2- अमिताभ ठाकुर के सरकारी वाहन के ड्राइवर हेमचंद और अमिताभ ठाकुर द्वारा हस्ताक्षरित वाहन लॉग-बुक के अनुसार दिनांक 15-04-14, 16-04-14 और 17-04-14 को अमिताभ ने इन तीनों दिनों में अपने आवास से वाहन पर सवार होकर सरकारी वाहन का सरकारी कार्य से उपयोग किया और इन तिथियों में यह सरकारी गाड़ी क्रमशः 76 किलोमीटर, 56 किलोमीटर और 61 किलोमीटर चली जबकि इन तिथियों में अमिताभ अवकाश पर थे और उच्च्तम न्यायालय में एक व्यक्तिगत विशेष अनुमति याचिका दायर करने और अन्य व्यक्तिगत कार्यों से लखनऊ से 500 किलोमीटर से भी अधिक दूर भारत की राजधानी नई दिल्ली में थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह तो आप भी मानेंगे कि अवकाश पर लखनऊ से 500 किलोमीटर से भी अधिक दूर भारत  की राजधानी नई दिल्ली में बैठा आदमी किसी भी तरह इन तीनों दिनों में अपने आवास से वाहन पर सवार होकर सरकारी वाहन का सरकारी कार्य से उपयोग नहीं कर सकता है और यह अभिलेख स्वतः ही  स्थापित कर रहा है कि अमिताभ ठाकुर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से छल करके कूट रचना द्वारा
सरकारी वाहन की लॉग-बुक के लेखों का मिथ्याकरण कर व्यक्तिगत लाभ लेने के दुरूद्देश्य से राजकीय कोष को क्षति पंहुचाने का आपराधिक कृत्य किया गया है.

यह खुलासे से वह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हो रही है जो कहती है “चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से नहीं.” और यह भी कि “चोर कितना भी शातिर को कुछ सुराग तो छोड़ ही जाता है”.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बड़ा सबाल यह भी है कि एक  दूसरे को क़ानूनी नोटिस-जबाब भेजकर अख़बारों की सुर्खियाँ बटोरने बाली सामाजिक रूप से सक्रिय  ठाकुर दंपत्ति के  एक सदस्य अमिताभ ठाकुर के विरुद्ध सिद्ध हो रहे इस अपराध के लिए अमिताभ ठाकुर की पत्नी पत्रकार, वकील और आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर अमिताभ को सज़ा दिलाने को आगे आएँगी या आपराधिक कृत्य के  इस मामले में अमिताभ का ही साथ देंगीं.

Sanjay Sharma
سنجے شرما
संजय शर्मा
( Founder & Chairman)
Transparency, Accountability & Human Rights Initiative for Revolution
( TAHRIR )
101, Narain Tower,F Block, Rajajipuram
Lucknow, Uttar Pradesh-226017
Mobile : 9369613513

Advertisement. Scroll to continue reading.

संबंधित खबर….

लखनऊ का सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा कंटेंट चोर है!

 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Sanjay Sharma

    February 28, 2015 at 8:35 am

    कंटेंट चोर ही लगा रहे मुझ पर कंटेंट चोरी का आरोप! चलो अच्छा है. अब तक की महानतम विदुषी नूतन ठाकुर जिस कंटेंट पर मुझसे इन-कैमरा वहस करना चाहें, मैं प्रस्तुत हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement