Yashwant Singh : एनडीटीवी न्यूज चैनल मनी लांड्रिंग का दोषी पाया गया… सेबी ने दो करोड़ रुपये जुर्माना ठोंका… उधर, न्यूज नेशन चैनल उगाही को नंबर एक का धंधा बनाने में लिप्त मिला… एफआईआर दर्ज होने के बाद पूरा मामला दिल्ली के क्राइम ब्रांच के पास… दोस्तों ये दो न्यूज चैनलों की ताजी और बड़ी कहानियां हैं… अच्छा है… सब नंगे हो रहे हैं… बहुत जल्दी जल्दी…. बाजार ने लालचियों को बेनकाब कर डाला है… हिप्पोक्रेटों के असली चेहरे दिखा दिए हैं…. ये लोग सरोकार की पत्रकारिता का डंका पीटते हैं… पर पर्दे के पीछे क्या खेल करते हैं, यह जानकर हमको आपको धक्का जरूर लगता है…
पर यह धक्का अच्छा है… इनसे जितनी जल्दी मोहभंग हो जाए उतना ही अच्छा…. इन दो कथित सरोकारी न्यूज चैनलों की पोलपट्टी आप खुद तो पढ़िए ही, सबको पढाइए भी क्योंकि ये खबरें आपको किसी अखबार या किसी चैनल में प्रकाशित प्रसारित नहीं मिलेगी क्योंकि करप्ट मीडिया पूरी तरह एकजुट है, गैंगअप है… इन बड़े मगरमच्छों को बेनकाब करना थोड़ा मुश्किल काम तो है क्योंकि ये खुद को ही मीडिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रामाणिक ठेकेदार मानते हैं पर आज जब सोशल मीडिया / न्यू मीडिया के हम आप सक्रिय सदस्य हैं तो पूरी कोशिश हम लोगों को करनी चाहिए कि इनकी असलियत ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें… दोस्तों, ये दो लिंक हैं, इन्हें पढ़िए-पढ़ाइए :
(1) एनडीटीवी मनी लांड्रिंग में दोषी http://goo.gl/urkxKb
(2) न्यूज नेशन उगाही में लिप्त http://goo.gl/DJfhXJ
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से. संपर्क: yashwant@bhadas4media.com
Comments on “सरोकारी चैनलों का सच : एनडीटीवी मनी लांड्रिंग में दोषी… न्यूज नेशन उगाही में लिप्त…”
Dear Yashawant ji, ndtv aur news nation ki sachchhayi saamne laane ke liye aapka bahut bahut dhanywaad.