इंडिया न्यूज चैनल में दो-दो मैनेजिंग एडिटर हो गए हैं। राणा यशवन्त तो थे ही, अब सर्वेश तिवारी भी मैनेजिंग एडिटर बन कर आ गए हैं। राणा यशवन्त खराब स्वास्थ्य की वजह से कुछ समय से अवकाश पर चल रहे थे।
एक न्यूज चैनल में दो-दो मैनेजिंग एडिटर रखे जाने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सर्वेश तिवारी अभी तक न्यूज़ नेशन में थे। आईआईएमसी से पत्रकारिता की पढ़ाई कर चुके सर्वेश दैनिक जागरण लखनऊ, एनडीटीवी, जी न्यूज, लाइव इंडिया, आजतक, वॉयस ऑफ इंडिया, एचटी मीडिया आदि के साथ काम कर चुके हैं। के साथ भी काम किया है। न्यूज नेशन चैनल में सात बरस से आउटपुट हेड थे।
पढ़िए सर्वेश का न्यूज़ नेशन में दिया गया रिजाइन लेटर-
Subject: Good bye
Dear all
Finally, its time for me to say good bye.
But before I leave, I would like to express my gratitude & best wishes to all those I have been in (directly/indirectly) touch with.
It was indeed a learning and enriching experience at News Nation for me, where I honed and brushed my skills.
Do keep in touch. So good bye & good luck
Best regards,
Sarvesh
One comment on “सर्वेश तिवारी के ज्वाइन करने के बाद इंडिया न्यूज में दो-दो मैनेजिंग एडिटर हो गए!”
भाई साहब सोच समझकर तो पोस्ट किया करो अपना इतना भी क्या पीआर की लोग भी हँसे| सात साल मतलब 2012 में क्या न्यूज़ नेशन लॉन्च हो गया था??