पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. दैनिक जागरण के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी समेत चार लोगों के खिलाफ पटना कोतवाली में यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है. ये मुकदमा दैनिक जागरण में कार्यरत एक महिला पत्रकार ने दर्ज कराया है. 24 फरवरी को दर्ज मुकदमें में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानि आईपीसी की धाराएं 341, 354, 506, 509, 504, 34 लगाई गई हैं.
जो चार आरोपी हैं उनमें महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी के अलावा शिड्यूलिंग के राजेश कुमार, मार्केटिंग के प्रभांशु शेखर सिंह और प्रवीण जौहरी हैं. ज्ञात हो कि दैनिक जागरण पटना में सेक्स स्कैंडल लगातार छाया हुआ है. इसके पहले संपादक सदगुरु शरण पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया था और पुलिस ने जागरण आफिस पहुंचकर जांच पड़ताल की थी.