पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. दैनिक जागरण के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी समेत चार लोगों के खिलाफ पटना कोतवाली में यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है. ये मुकदमा दैनिक जागरण में कार्यरत एक महिला पत्रकार ने दर्ज कराया है. 24 फरवरी को दर्ज मुकदमें में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानि आईपीसी की धाराएं 341, 354, 506, 509, 504, 34 लगाई गई हैं.
Tag: dj patna
दैनिक जागरण पटना के संपादक सदगुरु शरण पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
एक बड़ी खबर पटना से आ रही है. दैनिक जागरण के संपादक सदगुरु शरण पर एक तलाकशुदा महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि अवस्थी ने अपने चेंबर में उसके साथ गलत हरकत की. महिला किसी तरह अपनी आबरू बचाकर भागी.
सरकुलेशन के इंद्रजीत चौधरी के कारण दैनिक जागरण वाले पटना में अपना विशेषांक नहीं निकाल सके!
दैनिक जागरण, बिहार में वरिष्ठ पद पर काम कर चुके ज्ञानेश्वर ने अपने एफबी वाल पर दैनिक जागरण को लेकर एक पोस्ट लगाई थी जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया है. डिलीट करने का कारण भी उन्होंने खुद बताया रखा है. पहले पढ़िए पोस्ट डिलीट करने का जो कारण उन्होंने बताया है, उसे. उसके बाद वो पोस्ट जिसे उन्होंने डिलीट किया. डिलीट किए गए पोस्ट से पता चलता है कि दैनिक जागरण के लोग गांधी मैदान हादसे के बाद अवकाश में भी विशेष संस्करण निकालना चाहते थे लेकिन सरकुलेशन के इंद्रजीत चौधरी के कारण ऐसा न कर सके.