Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

ईटीवी के सीनियर रिपोर्टर आलोक शर्मा ने छेड़छाड़ कर भाग रहे एक वहशी दरिंदे को धर दबोचा

Alok Sharma : दोस्तों, लड़की के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ कर भागे लड़के को करीब एक किलोमीटर दौड़ कर पकड़ा, मुद्दा ये नहीं था कि मुझे हीरो बनना था, बड़ी बात ये थी कि आज उसे छोड़ दिया जाता या वो बच जाता तो कल को हमारी बहन-बेटियों के साथ भी ऐसा ही करता। घटनाक्रम सात मई की रात 9.30बजे का है। अपने परिवार के साथ B 2- By Pass के पास गार्डन में घूम रही स्कूल से कुछ समय पहले ही Pass Out हुई लड़की के साथ यह सब हुआ। बेशर्म में हवस इतनी थी कि उसकी गोद में बैठी डेढ़ साल की बच्ची को भी गोद से गिरा दिया।

आलोक शर्मा

Alok Sharma : दोस्तों, लड़की के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ कर भागे लड़के को करीब एक किलोमीटर दौड़ कर पकड़ा, मुद्दा ये नहीं था कि मुझे हीरो बनना था, बड़ी बात ये थी कि आज उसे छोड़ दिया जाता या वो बच जाता तो कल को हमारी बहन-बेटियों के साथ भी ऐसा ही करता। घटनाक्रम सात मई की रात 9.30बजे का है। अपने परिवार के साथ B 2- By Pass के पास गार्डन में घूम रही स्कूल से कुछ समय पहले ही Pass Out हुई लड़की के साथ यह सब हुआ। बेशर्म में हवस इतनी थी कि उसकी गोद में बैठी डेढ़ साल की बच्ची को भी गोद से गिरा दिया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आलोक शर्मा

पार्क में अचानक चीखने की आवाजें आई, आरोपी भाग निकला। मैं भी वहीं था वॉक पर। मैंने पहले सोचा शायद किसी ने महिला के गले की चैन तोड़ ली दिखती है। जैसे ही अलर्ट हुआ तो एक लड़का ये कहते हुए वहां से भागा कि ‘उधर छेड़छाड़ हुई है भागो’। उसे रोका तो गार्डन की दीवार कूदकर और तेजी से भागा। 3-4 seconds में ही माजरा समझ आ गया कि जो राह दिखा रहा है वही अपराधी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सब लोग एक ही दिशा में भागे जबकि मैं विपरीत दिशा में। आखिरकार 8-10 minute में B 2- By Pass पर भरे ट्रैफिक और ट्रकों के बीच पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर उसे पकड़ने में कामयाबी मिली। दोनों में जोर आजमाइश हुई। आखिरकार उसे काबू में किया और पकड़कर लड़की और उसके परिजनों को सौंपा।

उस परिवार की महिलाओं ने जमकर धुनाई की, हालांकि पीड़ित परिवार ने बाद में मामले को कानूनी तौर पर आगे नहीं बढाने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद ID & Photo लेकर उसे छोड़ा गया। लड़की अपने साथ अचानक हुए इस घटनाक्रम से इतनी सहमी थी कि आरोपी की पिटाई करने के लिए उसका हाथ तक नहीं उठ पाया। आज जब वह थोड़ा सामान्य हुई तो ये मैसेज आया- ‘सर आप कल तो हीरो बन गए मेरे’। अच्छा लगा मैसेज देखकर, मैं किसी का Hero बना। यह पोस्ट केवल इसलिए ताकि आप भी इसी तरह किसी के मददगार बन सकें। लड़की का नाम और पता उसकी निजता भंग न करने के लिए सार्वजनिक नहीं कर सकता।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जयपुर में पदस्थ ईटीवी राजस्थान के सीनियर रिपोर्टर आलोक शर्मा की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement