थाने से लेकर डीआईजी तक भटकी महिला तब हुआ भास्कर अखबार के एजेंसी संचालक / एजेंट पर योन शोषण का केस दर्ज
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में एक विवाहिता ने दैनिक भास्कर के हॉकर शफीक अंसारी पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
थाने से लेकर आईजी कार्यालय भोपाल तक लगातार भटकने के बाद सारंगपुर की महिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद महिला सारंगपुर थाने में शिकायत लेकर पहुंची जहां अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके एवं प्रतिष्ठित अखबार के एजेंसी संचालक शफीक अंसारी पर यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ।
इसके पूर्व महिला ने दो दिवस पहले डीआईजी भोपाल डीआईजी कार्यालय की आवक जावक शाखा में शिकायती आवेदन देकर वीडियो बयान जारी किया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक राजगढ़ कार्यालय पहुंची थी। महिला ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उससे कहा कि निडर होकर थाने जाएं एवं घटना हुई है तो मामला दर्ज किया जाएगा।
उसके बाद महिला पुनः सारंगपुर थाने पहुंची थी जहां शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी अभी फरार है।