‘चैनल टेन’ के एक लाइव न्यूज शो में उतरीं ऑस्ट्रेलियाई न्यूज एंकर नतार्शा बेलिंग की जैकेट सोशल मीडिया पर छा गई। सारी कुदृष्टि जैकेट की ‘नेकलाइन’ में जा फंसी। इंटरनेट पर फोटो अपलोड होते ही कैप्शन पढ़कर प्रतिक्रिया परोसने वालों की लाइन लग गई। फोटो पर 110,000 से ज्यादा लाइक्स और 6000 से शेयर ने पूरी दुनिया में इसे सबसे रोचक खबरों में शुमार कर दिया।
कमेंट करने वालों ने भी लिखा कि शुरू में ऐसा लगा कि बेलिंग के टॉप पर लगे माइक्रोफोन की वजह से इतना बवाल हो रहा है, क्यूंकि वो माइक्रोफोन किसी के हाथ जैसा लग रहा है जो बेलिंग के टॉप के अंदर से निकल रहा हो. लेकिन बाद में टॉप की नेकलाइन पर इशारा किए जाने के बाद कोई इसे अनदेखा नहीं कर सका। लोग इस फोटो को देख कमैंट्स कर रहे हैं कि पहली मर्तबा देखने पर इस फोटो में कुछ भी अजीब नहीं लगता लेकिन एक बार नेकलाइन को उस नजरिये से देखने के बाद इसे नजरअंदाज करना मुश्किल हो जाता है।