गिरफ्तारी से बचने के लिए हाथ पांव मार रहे सुदर्शन न्यूज चैनल के मालिक को नहीं मिली राहत

Share the news

अपने चैनल की महिला मीडियाकर्मी के यौन शोषण का आरोपी सुदर्शन न्यूज चैनल का मालिक सुरेश चह्वाणके गिरफ्तारी से बचने के लिए हाथ पांव मार रहा है. सुरेश ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई जिसमें उसने गिरफ्तारी पर स्टे की मांग की. माननीय अदालत ने स्टे देने से इनकार करते हुए पीड़िता और आरोपी को पांच दिसंबर तक सेटलमेंट का वक्त दिया है. सूत्रों के मुताबिक सुरेश ने पीड़िता को करीब 25 लाख रुपये देने का प्रलोभन दिया जिसे पीड़िता ने ठुकरा दिया. पीड़िता का कहना है कि वह किसी कीमत पर पैसे पर नहीं बिकेगी.

पीड़िता का कहना है कि एक महिला का जो अपमान किया गया है, उसका बदला बस यही होगा कि धर्म की आड़ में महिलाओं का शोषण करने वाले आरोपी सुरेश चह्वाणके को सलाखों के पीछे डाला जाए. उधर, नोएडा पुलिस ने इस मामले में अभी तक आरोपी सुरेश की गिरफ्तारी नहीं की. इससे नाराज पीड़िता जल्द ही एसएसपी आफिस के सामने धरने की तैयारी करने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सुदर्शन चैनल के मालिक ने अपने को बचाने के लिए सारे घोड़े खोल रखे हैं. बड़े नेताओं से लेकर बड़े अफसरों तक के घरों की परिक्रमा लगातार जा रही है. इस बीच, गुजरात पुलिस ने नोएडा पुलिस से उस एफआईआर की कापी मांगी है जिसमें आसाराम के बेटे नारायण साईं और सुदर्शन चैनल के मालिक सुरेश चह्वाणके को यौन शोषण के मामले में आरोपी बनाया गया है.

पूरे मामले को समझने के लिए नीचे दिए गए शीर्षकों पर क्लिक करें…

xxx

xxx

xxx

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “गिरफ्तारी से बचने के लिए हाथ पांव मार रहे सुदर्शन न्यूज चैनल के मालिक को नहीं मिली राहत

  • desh ke ekk matra hindu news chenal bhi ho gai shadyantra ki shikar…….! BJP ke raaj mai bhi hindu surakshit nahi. kaha jaye aub hindu?

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *