रंगनाथ सिंह-
नॉन-रेजिडेंट बिहारी चिन्तित हैं कि नीतीश कुमार के सुशासन में BPSC का पेपर लीक हो गया। उधर नीतीश जी ने सुधा दूध बेचने वाले COMFED को ‘नॉन-एल्कोहलिक’ ताड़ी नीरा बेचने के काम पर लगा दिया है। मधुबनी में दो दिन में 4000 बोतल नीरा बिक भी गई! जय बिहार!
पनश्च: शराबबन्दी के बाद साल 2016 में बिहार सरकार ने खुद नीरा बनाने-बेचने का बीड़ा उठाया था। साल 2017-2018 में तीन नीरा चिलिंग प्लांट लगाए गए लेकिन उन सपनों का BPSC हो गया तो अब सुधा वालों को जोता गया है।