इंडिया न्यूज चैनल संचालित करने वालों को आह लगेगी. चंद्रशेखर की. बिना सेलरी दिए चैनल से निकाल दिया. चंद्रशेखर जॉब खोज रहे थे. बताया जाता है कि वे लक्ष्मीनगर से पैदल ही नोएडा फिल्मसिटी आए थे और पैदल ही लौटे. नौकरी तो नहीं मिली पर उन्हें कोरोना जरूर हो गया. इसी कोरोना ने उनकी जान ले ली.
आलोक साहिल ने चंद्रशेखर के साथ अपनी यादों का साझा करते हुए गरीबी से जूझ रहे उनके परिवार की आर्थिक मदद के लिए अपील की है. चंद्रशेखर की पत्नी का एकाउंट नंबर ये रहा-
MS Anita Gupta
Account- 6023000100079260
IFSC- PUNB0602300
हर मीडियाकर्मी जो कुछ भी पैसे देने में सक्षम हो, जरूर इस एकाउंट में भेजे.
टीवी पत्रकार सुमित चौहान ने भी चंद्रशेखर की मौत के बाद कई चीजों का खुलासा किया है. नीचे आलोक साहिल और सुमित चौहान के लिखे का स्क्रीनशाट है, देखें-पढें:
इसे भी पढ़ें-
One comment on “‘इंडिया न्यूज’ से बिना सेलरी दिए निकाले गए पत्रकार चंद्रशेखर की नौकरी खोजने के दौरान कोरोना से मौत, मदद की अपील”
fake news hain ye , he was working in india news .