खबर है कि एबीपी न्यूज, नोएडा में कार्यरत सीनियर प्रोड्यूसर शैलेंद्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वो लगातार ऑफिस जा रहे थे. शुक्रवार रात को उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद वो खुद ही कैलाश अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में एडमिट हो गए हैं.
गाजियाबाद के सेक्टर 3 वसुंधरा स्थित गार्डिनेया ग्लैमर अपार्टमेंट, फेज 1 में रहने वाले शैलेंद्र के परिवार में एक बेटी और पत्नी है. परिवार के अन्य सदस्य होम क्वारेंटाइन हो गए हैं. सोसाइटी की तरफ से सभी अधिकारियों व सीएमओ ऑफिस को जानकारी दे दी गई है.
एबीपी न्यूज के नोएडा आफिस में भी हड़कंप है. हर कोई कोरोना संक्रमित होने के भय में जी रहा है. शैलेंद्र के साथ जिनका भी उठना बैठना रहा है, वे सभी अपनी अपनी जांच करा रहे हैं. ये लोग एहतियातन खुद को हम क्वारेंटाइन करने की तैयारी में हैं.
ज्ञात हो कि एबीपी न्यूज और एबीपी गंगा चैनलों में पहले से ही कई लोग कोरोना पीड़ित हैं. इनकी संख्या में कमी की बजाय लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रबंधन वर्क फ्राम होम पर जोर देने की बजाय सबसे ज्यादा से ज्यादा काम लेने की कोशिश में है. इस वजह से महामारी का प्रकोप इस चैनल में बढ़ता जा रहा है.
Comments on “एबीपी न्यूज में एक सीनियर प्रोड्यूसर भी हुआ कोरोना संक्रमित”
I heard seniors, even senior anchors are Working from Home, junior anchors and ginni pig’s are going office forcibly, everyone is in fear, more than 20 cases are positive, no insurance policy for employees, if they lost there life who will care family.
Even office helping anyone in covid testing and admitting in hospital, besides this are making pressure for TRP. Very inhuman management.
Shailendra kumar diabetic the aur work from home Mang rahe the lekin office ne unko jabardasti office Bulaya ab Agar unhen Kuchh Hota Hai to uska jimmedaar Kaun Hoga Bhagwan unko jaldi swasth Karen