वकील लोग आमतौर पर मुक़दमे करने के लिए जाने जाते हैं। पर ये वकील तो मुक़दमा लड़ते लड़ते माफी माँगने लगा। वो भी अख़बार में छपवा कर।
विप्रो ग्रुप और अज़ीम प्रेमजी समेत कई लोगों से वकील आईआर सुब्रामण्यम का माफ़ीनामा पढ़िए। भाई ने ये भी वादा किया है कि आगे अब किसी भी ग्राउंड पर कोई भी केस नहीं करेगा!
