वाराणसी में न्यूज चैनल के रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

Share the news

वाराणसी : यहां के एक न्यूज चैनल डेन काशी के लंका-भेलूपुर के रिपोर्टर ओमकार नाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। घटना से लंका पुलिस थाने के एस ओ को मौखिक रूप से अवगत कराने के साथ ही रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है।

अवनींद्र सिंह अमन ने घटना का खुलासा करते हुए अपने एफबी वॉल पर लिखा है – शुक्रवार अपराह्न लगभग चार बजे मोबाइल नंबर 8931893649 से ओमकार के मोबाइल नंबर 8423182294 पर किसी ने फोन कर पहले तो उनके बारे में जानकारी ली। नाम-पता पूछा, उसके बाद गंदी-गंदी गालियाँ देने लगा। इस पर ओमकार ने ऐतराज जताया तो फ़ोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि तुम बहुत तेज़-तर्रार रिपोर्टर बनते हो। सुधार जाओ वरना अभी तो सिर्फ समझा रहा हूं। नहीं माने तो तुम्हे जान से हाथ धोना पड़ेगा। उस समय ओमकार लंका पर एक घटनास्थल पर मौजूद थे। वहां एसओ लंका भी उस समय मौजूद थे। 

ओमकार ने तत्काल घटना की सूचना एसओ लंका को देने के बाद मुझे (अवनींद्र सिंह) दी। पत्रकार को धमकी मिलने की सूचना पर मैंने तत्काल उस नंबर पर फ़ोन कर गहराई में जानकारी इकट्ठी करनी चाही तो आरोपी नंबर पर फोन रिसीव करने वाले ने अपना नाम ए.के.पाण्डेय निवासी गाजीपुर बताया और कहा, अभी तो उसे गाली और धमकी दी है। आगे उसे जान से भी हाथ धोना पड़ेगा। घटना की लिखित शिकायत पुलिस से कर दी गई है।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *