टीवी टुडे ग्रुप के न्यूज़ चैनल आजतक से खबर आ रही है कि विकास मिश्रा ने इस्तीफ़ा दे दिया है। वे लगभग एक दशक से इस मीडिया संस्थान में कार्यरत थे।
विकास सीनियर प्रोड्यूसर के बतौर सबसे तेज चैनल के हिस्से बने थे और डिप्युटी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में यहाँ से विदाई ली है।
चर्चा है कि वे जल्द ही नई पारी की दमदार शुरुआत किसी न्यूज़ चैनल के साथ करने वाले हैं।
विकास मिश्रा न्यूज़24 और आईबीएन7 (अब न्यूज़18) में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। वे प्रिंट मीडिया में लम्बी पारी खेलने के बाद टेलीविजन में आए।
विकास ने दैनिक जागरण मेरठ में चीफ़ रिपोर्टर के बतौर काम करने के बाद प्रिंट मीडिया को अलविदा कहा और जागरण ग्रुप द्वारा शुरू किए गए तत्कालीन न्यूज़ चैनल ‘चैनल7’ की लॉंचिंग टीम के सदस्य बने। बाद में ये चैनल ibn7 के नाम से चला और अम्बानी समूह द्वारा ख़रीद लिए जाने के बाद न्यूज़18 के नाम से संचालित हो रहा है।
स्क्रिप्ट के मास्टर विकास न्यूज़ चैनलों में कई भूमिकाओं में रहे। वे टीआरपी देने वाले कई शो की रीढ़ हुआ करते थे। छब्बीस साल के अपने मीडिया करियर में विकास मिश्रा एक अच्छे पत्रकार के साथ साथ एक बेहतरीन टीम लीडर के रूप में भी जाने गए। अपने विनम्र और सहज स्वभाव के कारण जल्दी ही वे हर एक का भरोसा जीत लेते हैं।
गोरखपुर के मूल निवासी विकास ने मीडिया की पढ़ाई प्रतिष्ठित संस्थान iimc से की। बताया जा रहा है कि वे जल्द नई पारी की शुरुआत किसी ठीकठाक़ चैनल के साथ बड़े ओहदे पर करने जा रहे हैं।
Comments on “‘आजतक’ से विकास मिश्रा का इस्तीफ़ा”
बधाई।
शुभकामनाएं।
जहां भी आप जा रहे हैं, वहां काम करने वालों के अच्छे कर्मों का घड़ा भर गया होगा।
एक वर्ल्ड क्लास बॉस मुबारक उन सभी लोगों को।
जय हो