मीडिया फेडरेशन आफ इंडिया नई दिल्ली ने मध्यप्रदेश सहारा समय टीवी के ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र शर्मा को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पत्रकार के पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. ये सम्मान 12 मार्च शनिवार को दिल्ली के बिड़ला ऑडिटोरियम में दिया गया. फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण शर्मा ने दसवें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड से वीरेंद्र को सम्मानित किया. वीरेन्द्र शर्मा की पहचान मिलनसार और मृदुभाषी पत्रकार के साथ तीखे व तथ्यपरक रिपोर्टर के रूप में की जाती है.
‘सच कहूं’ दिल्ली और ‘हरियाणा हैरिटेज’ में समाचार सम्पादक रहने के बाद अब अरूण पाण्डेय ने आईटीओ दिल्ली के प्रताप भवन से प्रकाशित होने वाले ‘विजय न्यूज’ दैनिक में दिल्ली संस्करण के समाचार सम्पादक पद पर काम करना शुरू कर दिया है.
इंडियन मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कार्यकारी कमिटी ने बिहार राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष के लिएवरिष्ठ टीवी पत्रकार आनंद कौशल को मनोनीत किया है. आनंद कौशल बिहार मे कई बड़े चैनल के हेड रह चुके हैं.
दैनिक भास्कर हिसार से सूचना है कि मुकेश शर्मा को फिर एसएमडी हेड के रूप में ज्वाइन कराया गया है. मुकेश ने लास्ट टाइम जब भास्कर छोड़ा था, उस समय उन पर कुछ आरोप लगे थे. अब दुबारा भास्कर में तैनाती पर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं.