बदायूं से सूचना है कि दैनिक जागरण ने मर्डर की खबर में ऐसे आदमी की फोटो छाप दिया जो जिंदा है. इसको लेकर अखबार की थूथू हो रही है. हत्या किसी की हुई और दैनिक जागरण अख़बार ने फोटो किसी का छाप दिया. जी हां, हत्या जिसकी हुई है, दैनिक जागरण ने उसके स्थान पर फोटो उस व्यक्ति का लगा दिया जो अभी भी अपनी दुकान पर है, जीवित है, सही सलामत है.
खबर बदायूं के उझयानी से है. उझयानी में पिछले दिनों एक युवक की गोली मार कर बदमाशों ने हत्या कर दी. अपने आप को देश का नम्बर वन कहने वाले एक अख़बार दैनिक जागरण ने तो उस खबर में वो खेल खेला कि पत्रकारिता पर कलंक लगा कर रख दिया है. इस हत्याकांड में जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उस मृत व्यक्ति की जगह किसी अन्य दूसरे व्यक्ति का फोटो लगा कर खबर छाप डाली. इसे लेकर लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है.
योगेन्द्र सिंह
टीवी जर्नलिस्ट
बरेली
यूपी