हत्या बेलसर ओपी प्रभारी की हुई खबर छपी लालगंज थानाध्यक्ष की
अपने को देश का सबसे विश्वसनीय और नंबर-1 होने का दावा करने वाला ‘दैनिक भास्कर’ के पटना संस्करण ने पाठकों को अचंभित कर देने वाली एक खबर छापी है। 19 नवम्बर को प्रकाशित यह खबर भास्कर के पहले पन्ने पर सेकेंड लीड खबर है। बुधवार को वैशाली के लालगंज में उपद्रवियों के हमले में बेलसर के ओपी प्रभारी अजीत कुमार की हत्या कर दी गई थी पर ‘दैनिक भास्कर’ ने गुरुवार को अपने प्रकाशित खबर में जो हेडिंग ‘लालगंज के थानाध्यक्ष को उग्र भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।’
यह खबर अखबार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करने वाला है। गौरतलब है कि फिलवक्त लालगंज के थानाध्यक्ष सुमन कुमार हैं जो सही सलामत हैं पर देश का सबसे विश्वसनीय और नंबर-1 होने का दावा करने वाले इस अखबार ने एक जिन्दा थानेदार को मृत घोषित कर दिया। लालगंज के थानाध्यक्ष सुमन कुमार को जानने वाले व उनके परचितों ने जब इस अखबार को पढ़ा तो सभी विचलित हो गए। ऐसे विचलितों के फोन से सलामत सुमन कुमार सुबह से ही परेशान हैं।
पटना के वरिष्ठ पत्रकार विनायक विजेता की रिपोर्ट.