गोवा का एक अदद दैनिक कोंकणी समाचारपत्र ‘सुनापरंत’ घाटे के कारण तीन दशक पूरे करने से पूर्व ही बंद होने जा रहा है। ये समाचारपत्र प्रदेश के प्रमुख खनन उद्योगपति दत्तराज सलगांवकर का है। अखबार प्रबंधन के मुताबिक ‘सुनापरंत’ 1987 में शुरु हुआ था। मालिकानों का कहना है कि भारी घाटे के कारण अब अखबार का प्रकाशन आगे जारी रखना संभव नहीं हो पा रहा है। ‘सुनापरंत’ प्रदेश के पाठकों में काफी लोकप्रिय रहा है।