कन्नौज : यूनाइटेड भारत समाचारपत्र के पत्रकार की गत दिवस जमीन के विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई। गौरतलब है कि कन्नौज प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का लोकसभा क्षेत्र है। जब उनके निर्वाचन क्षेत्र में भी पत्रकार सुरक्षित नहीं तो, प्रदेश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थितियों पर क्या कहा जा सकता है।
जिले के छिबरामऊ क्षेत्र स्थित गांव भैनपुरा निवासी पत्रकार देवेन्द्र चतुर्वेदी को गत दिवस उनके घर के सामने ही हमलावरों ने गोली मार दी। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चतुर्वेदी यूनाइटेड अखबार से जुड़े थे। पुलिस के मुताबिक हमलावर पक्ष से उनका किसी जमीन का विवाद था। इससे पहले भी वे हमले कर चुके हैं। सूचनाओं के बावजूद पुलिस ने चतुर्वेदी की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया था।