हरिद्वार। आज तक के पत्रकार संजय आर्य पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने चंद्रचार्य चौक पर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने एसएसपी की प्रेस वार्ता का बहिष्कार किया। प्रेस क्लब ने हमलावरों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस को 4 दिन का समय दिया गया है| संजय आर्य के हमलावरों की गिरफ्तारी यदि चार दिनों में नहीं की जाती तो पत्रकारों के हितो की लड़ाई के लिए बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी गयी है।
प्रेस क्लब के आन्दोलन को बीआईएफएसएमएन के प्रदेश अध्यक्ष व देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार सीएस जोशी सहित श्रम प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जेपी शर्मा व सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र तेश्वर ने अपना समर्थन दिया।