आजतक चैनल में एक्जीक्यूटिव एडिटर के रूप में कार्यरत अनिल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे न्यूज24 ज्वाइन करेंगे. चर्चा है कि वे अपने से जूनियर रहे दीप उपाध्याय के अंडर में न्यूज24 में काम करेंगे. दीप उपाध्याय को न्यूज24 का मैनेजिंग एडिटर बना दिया गया है. अनिल सिंह एबीपी न्यूज में भी काम कर चुके हैं. अनिल काफी समय से आजतक छोड़कर किसी दूसरे चैनल में जाने के लिए प्रयासरत थे.
भड़ास तक अपनी बात आप bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.
Comments on “आजतक से अनिल सिंह पहुंचे न्यूज24, दीप उपाध्याय के अंडर में काम करेंगे”
खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान. बताओ भला अनिल सिंह जैसे मीडिया के दिग्गज भी दीप के नीचे काम करेंगे. अल्लाह तौबा तौबा
दीप यानी की लंगड़ा त्यागी… कईयो का करीयर बर्बाद कर चुका है.. इसे चापलूस पसंद है। इसका फेवरेट डायलोग है… गधे कहीं के. 8) . इसे अपने अलावा हर कोइ गधा ही दिखता है।
दीप , अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान का संपूर्ण उधाहरण है।
News24 men indino chaplusi aur chapluson ka bolbala hai. Malkin ke aage meethi meethi baatein kar unhe bevkuf banate hain. Channel ja raha hai rasatal men. Raat ke 10 bajte nahi ki daru ki bottle khul jati hai. Phir Managing Editor, Output head, Input Head, Senior Anchor, Chhuttan output head sabka bhed mit jata hai. Malik andhe ho chuke hain. Channel ka band baj jayega tab inki nind khulegi lekin der na ho jaye tab tak
डीप उपाध्याय नाम ही काफी है न्यूज 24 को डीप में ले जाने के लिए। अगर आप अच्छा काम करते हैं तो ये अहमक आपको चैन से रहने नहीं देगा। पता नहीं कहां-कहां से लाकर भांडों को भर रखा है। ये खुद नमूना है और एक से एक नमूनों को पाल रखा है। जो लौंडे ठीक से हिंदी नहीं लिखना जानते उनको इसने शिफ्ट इंचार्ज हना रखा है…लगे रहो डीप….