Vikas Mishra : गौर से देख लीजिए इन चेहरों को। यही हैं जो आजतक न्यूज चैनल चलाते हैं। सबसे किनारे मंद मंद मुस्कुरा रहे हैं हमारे मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद। उनके बगल में हैं इनपुट हेड संजय ब्रागटा पीछे ठहाका मार रहे हैं हमारे आरसी भाई।
उनके बगल में हैं पीयूष पांडेय, फिर सईद अंसारी, उनके बगल में आउटपुट हेड मनीष कुमार और फिर स्वयंभू मैं हूं।
सबसे किनारे हैं हमारे ग्राफिक औड डिजायनिंग हेड नवीन बिष्ट। ये तस्वीर है हम लोगों के साथी आरसी शुक्ला की विदाई पार्टी की। आरसी अब आईबीएन-7 के एक्जीक्यूटिव एडिटर हैं।
आजतक न्यूज चैनल में वरिष्ठ पद पर कार्यरत पत्रकार विकास मिश्र के फेसबुक वॉल से.
Comments on “वे चेहरे जो आजतक न्यूज चैनल चलाते हैं”
Vikas tum bhi khoob ho, ek tarah kente ho ki aajtak chalate ho, doosri taraf aaj tak ka rundown apne purani boss tak daily pahunchate ho, ise kente hein company ki Peeth par chura ghonpna.
Kya ye sare ke sare sotey bhi ek hi sath hein.
भैया सुना है आपने विनोद कापड़ी सर सेे सबके सामने माफी मांगी है…….हाथी के खाने और दिखाने के दांत अलग अलग होते है