सुप्रिय प्रसाद आजतक न्यूज चैनल के ‘दिमाग’ हैं!

आजतक के चैनल हेड सुप्रिय प्रसाद अब न्यूज डायरेक्टर हो गए हैं। इससे पहले उनका पद मैनेजिंग एडिटर (प्रबंध संपादक) का था। अब टीवी टुडे ग्रुप ने उन्हें प्रमोशन देकर न्यूज डायरेक्टर का पद दिया है। इससे पहले आजतक में सिर्फ कमर वहीद नकवी सर और उदयशंकर जी ही इस पद पर पहुंचे थे। सुप्रिय …

सुप्रिय प्रसाद को मिला तगड़ा प्रमोशन, आजतक ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर बनाए गए

आजतक न्यूज चैनल समूह के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद को प्रबंधन ने काफी बड़ा प्रमोशन दिया है. उन्हें न्यूज डायरेक्टर बना दिया गया है. न्यूज डायरेक्टर के पद पर अभी तक सिर्फ उदय शंकर और क़मर वहीद नक़वी ही पहुंचे थे.

सुप्रिय प्रसाद मीडिया इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ बॉसेज में से एक हैं!

Yashwant Singh : संपादक को अपने व्यवहार और दिमाग से कैसा होना चाहिए… मैं जो समझ पाता हूं वो ये कि उसे नितांत डेमोक्रेटिक होना चाहिए. सबकी सुने…सबको मौका दे.. सरल-सहज रहे ताकि उससे कोई भी मिल जुल कह बता सके… नकारात्मकता न हो… कोई बुरा कहे तो जज्ब कर ले… कोई अच्छा करे तो उसे वाहवाही दे दे… आज के दौर के युवा संपादकों की बात करें तो कुछ ही हैं जो इस पैमाने पर खरे उतरते हैं… सुप्रिय प्रसाद को उनमें से एक मानता हूं…

सुप्रिय प्रसाद

आजतक का ‘क्रांतिकारी, बहुत क्रांतिकारी’ शो सुपरहिट साबित हुआ!

सुप्रिय ने सुधीर चौधरी को उन्हीं के हथियार से पीट दिया!

टीवी न्यूज चैनलों की टीआरपी में इस बार भी आजतक नंबर वन है। आजतक का नंबर वन होना नई बात नहीं है, नई बात ये है कि टीआरपी में कुछ हफ्ते पहले आजतक के करीब पहुंच चुका जी न्यूज अब 5.4 प्वाइंट के फासले पर बहुत नीचे खिसक चुका है। आजतक की इस हफ्ते की टीआरपी 18.7 है, जबकि जी न्यूज की 13.3। इसके साथ ये भी साबित हो गया कि आजतक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद के मुकाबले में दूर दूर तक भी किसी चैनल का संपादक नहीं है। उनकी प्लानिंग, चौकस निगाहें और टीआरपी की समझ के आगे सभी संपादक पानी मांग रहे हैं। सब कन्फ्यूज हो रहे हैं कि क्या दिखाएं, लोग क्या देखना चाहते हैं।

आसमान पर पहुंच गए ‘आजतक’ वाले, ‘जी न्यूज’ का महापतन

सुप्रिय प्रसाद हिंदी न्यूज चैनलों के टीआरपी किंग हैं. टीआरपी के मामले में इस आदमी का कोई जोड़ नहीं है. इंडस्ट्री में दर्जनों संपादक आए और गए लेकिन कोई भी इस टीआरपी किंग का काट न बन पाया. आजतक न्यूज चैनल के हेड सुप्रिय प्रसाद के नए फार्मूलों से आजतक चैनल फिर आसमान पर पहुंच गया है. यानि आजतक ने अपनी नंबर वन वाली कुर्सी को काफी मजबूती दे दी है.

सुप्रिय प्रसाद बीईए के अध्यक्ष बने, अजीत अंजुम को महासचिव की जिम्मेदारी

ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन की नई टीम गठित कर ली गई है. शाजी जमां और एनके सिंह की जोड़ी लंबे समय तक अध्यक्ष-महासचिव पद पर विराजमान रही लेकिन पिछले दिनों इस्तीफा देकर नए पदाधिकारियों के लिए रास्ता बना दिया. बीईए की बैठक में सुप्रिय प्रसाद को अध्यक्ष और अजीत अंजुम को महासचिव चुना गया. सुप्रिय प्रसाद देश के नंबर वन न्यूज चैनल आजतक के मैनेजिंग एडिटर हैं.

वे चेहरे जो आजतक न्यूज चैनल चलाते हैं

Vikas Mishra :  गौर से देख लीजिए इन चेहरों को। यही हैं जो आजतक न्यूज चैनल चलाते हैं। सबसे किनारे मंद मंद मुस्कुरा रहे हैं हमारे मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद। उनके बगल में हैं इनपुट हेड संजय ब्रागटा पीछे ठहाका मार रहे हैं हमारे आरसी भाई।

पुण्य प्रसून बाजपेयी, सुप्रिय प्रसाद, राहुल कंवल और दीपक शर्मा कल क्यों जा रहे हैं लखनऊ?

मोदी अगर राष्ट्रीय मीडिया को पटाने-ललचाने में लगे हैं तो उधर यूपी में अखिलेश यादव से लेकर आजम खान जैसे लोग नेशनल व रीजनल को पटाने-धमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े हुए हैं. आपको याद होगा मुजफ्फरनगर दंगों के बाद आजतक पर चला एक स्टिंग आपरेशन. दीपक शर्मा और उनकी टीम ने मुजफ्फरनगर के कई अफसरों का स्टिंग किया जिससे पता चला कि इस दंगे को बढ़ाने-भभकाने में यूपी के एक कद्दावर मंत्री का रोल रहा, इसी कारण तुरंत कार्रवाई करने से पुलिस को रोका गया.