जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार अभय जोशी को भारतीय प्रेस पत्रकार संघ का अध्यक्ष बनाया गया है। जोशी इससे पहले पिंकसिटी प्रेस क्लब के दो बार अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके है तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे है।
अभय जोशी ने अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा है कि वे प्रेस की आजादी एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही पत्रकार आवास योजना में पूर्व के चयनित 573 पत्रकारों को वरीयता के साथ नए पत्रकारों को आवास योजना में शामिल करने , सभी पत्रकारों को अग्रेडिशन , मेडिकल डायरी की सुविधा पुनः शुरू कराना, डिजिटल मीडिया एवं यूट्यूब न्यूज पोर्टल जर्नलिस्ट की समस्याएं दूर करने के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के परिवारों के लिए स्नेह मिलन, मनोरंजन कार्यक्रम, क्रिकेट मैच एवं सामूहिक गोठ के आयोजन किए जाएंगे। सरकार के साथ लगातार संवाद कर पत्रकारों की सभी समस्याएं दूर की जाएंगी।
जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि पत्रकारों को आवास मार्केट रेट की पंद्रह प्रतिशत राशि पर प्रदान किए जाने चाहिए। उससे अधिक राशि नहीं ली जाएं क्योंकि कोरोना के बाद अनेक पत्रकारों की नौकरी चली गई है एवं अनेक अखबारी संस्थानों ने पत्रकारों के वेतन में कटौती कर दी है। सरकार आवास योजना में आवास के लिए ऐसे बैंक से अनुबंध करे जो पत्रकारों को सौ प्रतिशत फाइनेंस कर आवास उपलब्ध करवा सके।