खबर है कि एबीपी ग्रुप के यूपी केंद्रित रीजनल न्यूज चैनल एबीपी गंगा की सोशल मीडिया टीम में कार्यरत एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है.
इस महिला मीडियाकर्मी ने एबीपी गंगा में ही कार्यरत एक पुरुष मीडियाकर्मी पर सेक्सुअल एक्सप्लायटेशन के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने एचआर में लिखित कंप्लेन दी है.
फिलहाल मामले को दबाने के प्रयास जारी हैं.
बताया जा रहा है कि अगर पीड़िता को न्याय न मिला तो वह पुलिस में कंप्लेन भी करा सकती है.
One comment on “एबीपी गंगा की महिला मीडियाकर्मी ने लगाया यौन शोषण का आरोप”
Web me gundagardi ho rahi hai, ek mota aadmi sara din ladkiyon ko ghumata rahta hai, ye usi ka kaam hoga, news 24 se badnaam hai