Ajay Brahmatmaj : 3 दिसम्बर की शाम 4 बजे से से 9 दिसम्बर की शाम 4 बजे के बीच बहुत कुछ घटा। संक्षेप में घुटने की कटोरी (knee cap) तीन टुकड़े हो गई एक मामूली फिसलन से। ऑपरेशन हो गया है। आज घर लौटा। कुछ हफ़्तों का आराम है। फिर धीरे-धीरे पांव पर एक बार फिर खड़े होंगे।
साथ में एक वीडियो है…4 दिसम्बर का। नीचे देखें। बार-बार एक ही बात बताने-सुनाने से बेहतर विकल्प। पुनःश्च – घर आ चुका हूं। सब खैरियत। समय बिताने आने वालों का स्वागत है। पूरी फुर्सत में हूं। कुछ दिनों तक घर से ही काम-काज।
हादसे के बारे में अजय जी खुद क्या बता रहे हैं, देखें-सुनें इस वीडियो में : https://youtu.be/LnxS41RphKk
मुंबई के जाने माने फिल्म पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज की एफबी वॉल से.