अलीगढ़। चैनल में नौकरी लगवाने और चैनल में पत्रकार बनवाने के नाम पर दर्जनों यवकों से लाखों रुपए ठगने वाले शख्स को एक पीड़ित युवक ने अपने साथियों की मदद से दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ठग बिजेन्द्र गोस्वामी महानगर के बन्नादेवी इलाके का रहने वाला है और एक नेशनल चैनल के नाम पर युवकों को ठगता था। गत बृहस्पतिवार एक पीड़ित युवक ने अपने साथियों की मदद से बिजेन्द्र को जीटी रोड पर जाते समय पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने बिजेन्द्र को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
जिले में चैनलों के नाम पर ठगई का यह कोई अकेला मामला नहीं है। खैर क्षेत्र से भी सूचनाएं आ रही हैं कि लोगों को ठगने के लिए कुछ लोगों ने अपने आप को न्यूज़ चैनलों का पत्रकार बताना शुरू कर दिया है। आम लोग ही नहीं कई नए अधिकारी भी इनके झांसे में आ जाते हैं। ये तथाकथित पत्रकार थाना और तहसील आने वाले लोगों को उनका काम करवाने के नाम पर ठगई करते हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ऐसे पत्रकारों की एक सूची बना कर सूचना निदेशक को कार्यवाही के लिए भेज दी है।
एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित।