आईएएनएस हिंदी को वरिष्ठ उपसंपादकों की आवश्यकता है। तीन से 10 साल के अनुभवी पत्रकार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन भेजते समय कवर लेटर में अपनी रुचि के विषय, मसलन राजनीति, खेल, वाणिज्य, विज्ञान, स्वास्थ्य, मनोरंजन, अंतर्राष्ट्रीय मामले आदि का उल्लेख अवश्य करें। इसके साथ ही वर्तमान सीटीसी एवं अपेक्षित सीटीसी का भी जिक्र करें। चुने गए अभ्यर्थियों को लिखित टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। केवल चयनित आवेदकों को ही ईमेल से सूचना दी जाएगी। अनिवार्य योग्यता- अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में दक्षता। हिंदी टाइपिंग स्पीड- कम से कम 50 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। बायोडाटा hindiservice@gmail.com पर पांच मई 2015 तक ईमेल मेल किया जा सकता है।