लखनऊ से खबर है कि स्वराज एक्सप्रेस को अलविदा कह चुके अक़ील सिद्दीक़ी ने नई पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने रीज़नल न्यूज़ चैनल स्वदेश न्यूज़ में बतौर यूपी यूके रेजिडेंट एडिटर ज्वाइन किया है.
इससे पूर्व अक़ील सिद्दीक़ी पिछले 4 सालों से ज्यादा समय तक स्वराज एक्सप्रेस को सेवाएं देते रहे.
अक़ील सिद्दीकी यूपी के गोंडा जिले के निवासी हैं और 2017 से बतौर राज्य संपादक स्वराज एक्सप्रेस के साथ जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे थे.
वे ईटीवी, स्टार न्यूज़, न्यूज़ एक्सप्रेस ,साधना न्यूज़, साधना प्राइम, के न्यूज़, हिंदुस्तान, सहारा, दैनिक स्ट्रांग न्यूज़ और हिंदी ख़बर नामक संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
One comment on “अक़ील सिद्दीक़ी की स्वदेश न्यूज़ के साथ नई पारी”
Good