असम सरकार ने राज्य के बजट में पत्रकारों के लिए अगले वित्त वर्ष से पेंशन देने का प्रावधान किया है. वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करते हुए असम के वित्त मंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के लिए अपना जीवन दे देने वाले कई वरिष्ठ पत्रकारों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय मदद की आवश्यकता होती है।
साहित्यकार, कलाकार और खिलाड़ी पेंशन की तर्ज पर 2017-18 से पत्रकारों को भी पेंशन दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि सरकार का ‘पत्रकार परिवार लाभ कोष’ बनाने का भी प्रस्ताव है ताकि पत्रकारों के शोक संतप्त परिवारों को उचित वित्तीय सहायता मुहैया करायी जा सके। सरकार ने 50,000 रुपए की मीडिया फेलोशिप की भी घोषणा की है, जो चुनिंदा पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाएगी। वित्त वर्ष 2017-18 में ऐसी 20 फेलोशिप दी जाएंगी।