अतुल अग्रवाल और चित्रा त्रिपाठी पति-पत्नी हैं. अतुल ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ चैनल में काम करते हैं तो चित्रा ‘इंडिया न्यूज’ चैनल में. दोनों में काफी समय से अनबन है. ताजी सूचना के मुताबिक चित्रा त्रिपाठी ने अतुल अग्रवाल के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 24 थाने में मारपीट और घरेलू हिंसा की लिखित कंप्लेन दी है. नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक थाने ने चित्रा की कंप्लेन रिसीव कर ली है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.