आगरा में अमर उजाला के फोटो जर्नलिस्ट का मकान आगरा विकास प्राधिकरण ने तोड़ दिया लेकिन अमर उजाला ने अपने कैमरामैन की तनिक भी सहायता नहीं की. जानकारी के अनुसार ताजगंज में अमर उजाला के छायाकार सत्येन्द्र का मकान है. इन्होंने अपने घर के सामने एक तीन मंजिला अवैध निर्माण की शिकायत आगरा विकास प्राधिकरण में करायी थी. लेकिन इसके बदले में छायाकार का मकान ही ढहा दिया गया.
प्राधिकरण ने उस पर बुलडोजर चला दिया. यही नहीं, आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी छायाकार से यहाँ तक कह गए कि अगर हल्ला मचायेगा तो तुझे जमीन बेचनी पड़ेगी क्योंकि हम ध्वस्तीकरण का पैसा तेरे मकान की जमीन से वसूल लेंगे. इस घटना के बाद अमर उजाला का छायाकार बेचारा मारा मारा फिर रहा है व नेता से लेकर अधिकारी तक गुहार लगा रहा है लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकल रहा है. जिस अवैध निर्माण की शिकायत करना छायाकार को महंगा पड़ा, उसे ढहाने के लिए कमिश्नर आगरा ने निर्देश दे रखा है लेकिन वह निर्देश हवा हवाई साबित हो रहा है क्योंकि इस समय आगरा के भीतर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तथाकथित बहू मनीषा त्रिघटिया यादव विराजमान हैं जो कि मूलचंद यादव की बहू हैं व उनके पतिदेव आगरा के जिला अधिकारी हैं. यही वजह है कि उनकी अपनी अलग ही सरकार है.