खबर है कि अमर उजाला की दो छोटी यूनिटों के संपादकों का तबादला कर दिया गया है. अमर उजाला, इलाहाबाद के संपादकीय प्रभारी अरुण आदित्य को अमर उजाला, अलीगढ़ भेजा गया है. वहीं अलीगढ़ के संपादकीय प्रभारी सचिन शर्मा को इलाहाबाद की जिम्मेदारी दी गई है.
मुंबई से सूचना है कि सभी निजी डीटीएच ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष निकाय डीटीएच ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने नए प्रमुख के रूप में डिश टीवी के सीईओ आर सी वेंकटेश का चयन किया है. वीडियोकॉन डी2एच के सीईओ अनिल खेड़ा इस एसोसिएशन के उप-प्रमुख होंगे. वेंकटेश टाटा स्काई के प्रबंध निदेशक व सीईओ हरित नागपाल का स्थान लेंगे.
दैनिक भास्कर.कॉम, लखनऊ के सब एडिटर हरीओम द्विवेदी ने दिया इस्तीफा. दैनिक भास्कर लखनऊ खुले करीब चार माह ही हुआ है पर अब तक कुल पांच लोग रिजाइन कर चुके हैं. ऋषि मिश्रा, अभिषेक तिवारी, संकेत, हरीओम द्विवेदी व मोहित. इससे पहले हरीओम भास्कर भोपाल में थे. वह ईटीवी हैदराबाद में भी करीब तीन साल काम कर चुके हैं.