iTV Network (इंडिया न्यूज) में अवनीश कुमार सिंह ने अपने (Compliance Head) के पद से बीते शनिवार 15 दिसंबर को अलविदा कह दिया। अवनीश कुमार सिंह मधुबनी (बिहार) के निवासी हैं और LLB की पढ़ाई की हुई है।
अवनीश साल 2006 से मीडिया में जुड़े हुए हैं। अवनीश तकरीबन 6 साल से इस संस्थान के साथ जुड़े हुए थे और स्वतंत्र रूप से संस्थान के सारी टी वी चैनलों के लाइसेंस का काम मंत्रालय में देखते थे। इससे पहले ये न्यूज24 के साथ 3 साल तथा 5 साल बेसिल के साथ जुड़े हुए थे।