Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

बहुत मामूली कार भिड़ंत को साजिशन बड़ा बता कर रिपोर्ट दर्ज किया और मेरी छवि धूमिल किया जा रहा है : पत्रकार बसंत साहू

बसंत साहू-

श्री मान्, मेरे बारे में एक तरफा समाचार कैसे प्रकाशित कर दिया। आप का झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला में कौन पत्रकार है। मामूली कार टच को कुछ गोदी पत्रकार एवं पुलिस मिलकर मेरे उपर मामला दर्ज कराया। मैं भी मामला दर्ज किया हूं। आपको चांडिल थाना से खबर लेना चाहिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

NH 33 पाटा टोल टैक्स के CCTV camera के सामने का मामला है। महिला कार चला रही थी। महिला जगु मंडल के साथ थी। जगु मंडल एक अपराधी है। ये आदित्यपुर थाना से जेल जा चुका है।

साधारण टच में रुपया मांग करना एक मेरे साथ साजिश था। मैं कार से नीचे नहीं उतरा हूं। मेरा कार पीछे है, महिला की कार आगे। टोल टैक्स नाका में महिला बैक गियर लगा दिया। साधारण टच का मामला है ये तो। वैसे तो बड़ी बड़ी दुर्घटना में मामला दर्ज नहीं करती है पुलिस। चांडिल थाना में सत्य घटनाएं पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है। न्यायालय के आदेश के बाद थाना प्रभारी मामला दर्ज करते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरा मामला में CID जांच कर रहा है। थाना प्रभारी अजित कुमार पर कार्रवाई होगी। सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के बात पर हत्या मामले में फांस गया है।
रात्रि में अवैध बालू लौड हाईवा ट्रक पार करा रहा है पुलिस।

मेरा उपर पूर्व DC ने झूठे मामले दर्ज किया था। मैं उच्च न्यायालय रांची में शरण लिए है। इसमें भी मेरा जीत होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र में अवैध बालू लोड ट्रक हाईवा पार होता है, जिसका समाचार मैं हमेशा प्रकाशित करता हूं। क्या पत्रकार को सच दिखाना गलत है। गोदी पत्रकार प्रशासन से मिले हुए हैं।

मेरा ऊपर जो भी मामला दर्ज हुआ है गलत है, आप स्वयं video देख लिजिए। पुलिस और थाना प्रभारी मिलकर जून में मेरे उपर आदिवासी हरिजन एक्ट लगाया, उच्च न्यायालय रांची ने मामला खत्म किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

रांची प्रेस संगठन DGP झारखंड से आवेदन देकर जांच का मांग किया है। भड़ास पर खबर छपने से मुझे दुःख लगा। जो आपको समाचार दिया है उनसे पूछिए अवैध बालू कैसे रात्रि में पार हो रहा है।

मैं 1987 से पत्रकार हूं। मेरा छवि को धूमिल मत कीजिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

देखें ये काग़ज़ात और न्यूज़ कटिंग…

मूल खबर-

पत्रकार बसंत साहू के खिलाफ महिला ने एफआईआर दर्ज कराया

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. Ajit

    January 17, 2023 at 6:14 pm

    साहू जी से जरा पूछिए तो कैसे ये अरूप चटर्जी के साथ मिलकर अवैध उगाही किया करते थे अब जब चटर्जी जी अंदर है और इनके ऊपर केस दर्ज़ हो रहा है तो अपने को पीड़ित दिखा रहे है। बाकी का तो साहू जी बता ही देंगे कैसे इनपुट में बैठे लोगों को गिफ्ट और पैसे खिलाकर घटिया खबर आगे बढ़ाई जाती है।

  2. Ajit Kumar Singh

    January 17, 2023 at 6:15 pm

    साहू जी से जरा पूछिए तो कैसे ये अरूप चटर्जी के साथ मिलकर अवैध उगाही किया करते थे अब जब चटर्जी जी अंदर है और इनके ऊपर केस दर्ज़ हो रहा है तो अपने को पीड़ित दिखा रहे है। बाकी का तो साहू जी बता ही देंगे कैसे इनपुट में बैठे लोगों को गिफ्ट और पैसे खिलाकर घटिया खबर आगे बढ़ाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement