दैनिक भास्कर होशंगाबाद एडिशन से खबर आ रही है कि यहां एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ने अपने वरिष्ठों की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ने कीटनाशक पीकर जान दी. परिजनों ने आत्महत्या के लिए दैनिक भास्कर के वरिष्ठों को जिम्मेदार ठहराया है. पिता ने इस बाबत जीएम हरिशंकर व्यास, संपादक विनोद सिंह और एड एजेंसी के ओंकार कोहली का नाम लिया है जिनकी प्रताड़ना से आत्महत्या करने को बेटा मजबूर हुआ.
चर्चा है कि इटारसी में एक बड़ा आयोजन कराया गया था जिससे मिले बिजनेस का एक हिस्सा हड़प लिया गया और मामला खुलने पर इसे मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के मत्थे मढ़ दिया गया. इसी वजह से मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ने डिप्रेशन में सुसाइड कर लिया. इस सुसाइड को लेकर स्थानीय अखबारों में जो कुछ खबरें छपी हैं, उसे नीचे दिया जा रहा है… इसको पढ़ने से काफी कुछ समझ में आ जाएगा….
आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करते स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधि.