वरिष्ठ पत्रकार बॉबी घोष हिन्दुस्तान टाइम्स के चीफ एडिटर बनाए गए हैं. वे संजॉय नारायण की जगह लेंगे. बाबी घोष अभी बिजनेस न्यूज वेबसाइट ‘क्वॉर्ट्ज’ के मैनेजिंग एडिटर हैं. वे ‘टाइम’ मैगजीन के वर्ल्ड एडिटर भी रह चुके हैं. वे ‘टाइम’ मैगजीन के बगदाद ब्यूरो चीफ भी रह चुके हैं.
वरिष्ठ पत्रकार दीप हल्दर को भास्कर समूह के अंग्रेजी अखबार ‘दैनिक भास्कर पोस्ट’ का एडिटर बनाया गया है. हल्दर अभी ‘मेल टुडे’ में डिप्टी एग्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में कार्यरत थे. वे ‘मिलेनियम पोस्ट’ में एग्जिक्यूटिव एडिटर और ‘मिड डे’ दिल्ली में स्थानीय संपादक रह चुके हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स, डीएनए और पॉयनयिर में काम कर चुके हल्दर मीडिया एंड ह्यूमन राइट्स अवॉर्ड्स-2004 से सम्मानित किए जा चुके हैं.