मंदसौर से खबर है कि नेशनल न्यूज चैनल एबीपी न्यूज के मध्यप्रदेश के पत्रकार ब्रजेश राजपूत पर आज मंदसौर जिले के बरखेडापंत में कुछ लोगों ने हमले का प्रयास किया. श्री राजपूत और उनके कैमरामैन ने स्वयं को किसी तरह भागकर सुरक्षित बचाया.
श्री राजपूत के अनुसार मंदसौर से लगभग पंद्रह किलोमीटर दूर बरखेडापंत गांव में दो किसानों की अंत्येष्टि की गयी. इसके बाद पुलिस अधिकारी और बल गांव से जाने लगे. वे, उनके कैमरामैन और ओबी वैन वहीं खडी थी. इस बीच कई लोग अचानक उद्वेलित नजर आए. श्री राजपूत के अनुसार उद्वेलित लोगों ने मीडिया के रूप में मौजूद उन्हें भी निशाना बनाया. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया लेकिन कुछ लोग उनकी ओर लपके और हाथापायी की कोशिश की.