भोपाल : बीटीएस न्यूज़ में कर्मचारियों को सैलरी मांगने पर टर्मिनेट कर दिया जा रहा है। लगभग 85 कर्मचारी 3 महीने की सैलरी के लिए दरदर भटक रहे हैं। BTS न्यूज़ के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर नीरद निश्छल हैं। इन पर आरोप है कि ये सेलरी मांगने वालों को धमका रहे हैं।
सेलरी मांगने पर निकाले गए पत्रकार bts न्यूज के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और अपनी सेलरी मांग रहे हैं। BTS न्यूज़ नेपाल वन चैनल के प्लेटफार्म पर किराये पर चल रहा है जिसके डायरेक्टर भवानी सिंह शेखावत है।
अभी कुछ दिनों पहले ही नीरद निश्छल पर bts न्यूज़ की एक महिला कर्मचारी ने शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले पर जिन कर्मचारियों ने नीरद का विरोध किया, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। फिलहाल पत्रकार अपनी 3 महीने की सैलरी के लिए bts न्यूज़ के आगे धरना दे रहे हैं।
देखें धरने का वीडियो….