दिल्ली : केंद्र सरकार के मंत्रालयों में कारपोरेट घरानों की जासूसी के मामले को लेकर सीबीआई ने गुरुवार 12 मार्च को दोपहर बाद दिल्ली में कई मंत्रालयों पर दनादन छापे मारे। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कुछ मंत्रालयों से संवेदनशील दस्तावेजों की चोरी की सूचना मिली थी। छापेमारी में दस्तावेजों के अलावा 60 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं।