छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के चार शोधार्थियों दानेश्वरी सम्भाकर, मीनाक्षी सिन्हा, अनुराग गजपाल, कुमारसिंह तोप्पा का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय राजीव गांधी फेलोशिप के लिए चयन हुआ है। ये शोधार्थी पी-एचडी के 2014 बैच के हैं।
अलवर के दो पत्रकारो को राजस्थान पत्रिका ने जिला बदर कर दिया है। इनमें नरेंद्र सिंह और सुजीत कुमार शामिल हैं। एक को बीकानेर और दूसरे को भरतपुर में पोस्टिंग दी गई है। ये लंबे समय से अलवर शहर में जमे हुए थे.