प्रभात खबर के बगहा कार्यालय के ब्यूरो चीफ चंद्र मोहन यादव लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिनकी कल मौत हो गई। पत्रकार Santosh Sarang इस बाबत लिखते हैं- ”नया साल मनहूस खबर लेकर आया। अपने बीच के प्रिय साथी चंद्रमोहन जी हम सबको छोड़कर चले गये। चंद्रमोहन यादव प्रभात खबर के बगहा ब्यूरो प्रभारी थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज चंद्रमोहन जी ने अंतिम सांस ली। विनम्र श्रद्धांजलि!”
उधर, बगहा प्रभात खबर के चीफ ब्यूरो चंद्र मोहन यादव के निधन पर बगहा मीडिया द्वारा अनुमंडलीय मैदान में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता तीरथ राज कुशवाहा ने की. चंद्र मोहन का इलाज गोरखपुर में चल रहा था. वे लगभग 3 साल से बीमार थे.
45 वर्षीय नौजवान चंद्र मोहन यादव ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए काफी संघर्ष किया. वे मेहनती इंसान थे. प्रभात खबर में वे पूरी टीम को साथ लेकर चलते थे. उनके परिजन काफी दुखी हैं. अंतिम दाह संस्कार उनके निवास नरकटियागंज में आज किया गया. शोक सभा में नीरज कुमार, सौरभ कुमार, तीरथ राज कुशवाहा, चंद्रप्रकाश, समीउल्लाह कासमी, परवेज आलम, निर्भय कुमार आदि थे.