पंचायत आजतक कार्यक्रम में आए छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी द्वारा उद्योगपति अडाणी पर लगातार निशाने साधे जाने पर सवाल किया गया था. साथ ही कहा गया कि कांग्रेस शासित राज्यों में भी अडाणी ग्रुप का निवेश है, साथ ही छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 25 हजार करोड़ का निवेश किया गया है.
इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ”केंद्र सरकार द्वारा कोयला की नीलामी की गई. नीलामी में अच्छा पैसा आया, फिर मालूम हुआ कि इसके रेट तो बहुत हाई हैं. स्टील सैक्टर वालों ने अपना हाथ नीलामी से खींच लिया. कोयला खदान एल्युमिनियम सैक्टर वालों ने ही अपनी पास रखी. दूसरी बार में राज्यों को अलॉट किया गया, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान के नाम शामिल हैं. खदान छत्तीसगढ़ की लेकिन नीलामी राज्यों को की गई. जितने भी राज्यों को अलॉट की गई सबका एमडीओ अडाणी है. हमारे कार्यकाल में कोई निवेश नहीं हुआ है. ”
वहीं, जातिगत जनगणना को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साढ़े 43 प्रतिशत जनता ओबीसी है. इसे 27 फीसदी आरक्षण दिया गया है. पूरे देश में सबसे ज्यादा महिला विधायक छत्तीसगढ़ में हैं.
उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में हेडकाउंट कराया है. इसके लिए आधार कार्ड, पंचायत, निकायों, भौतिक रूप से भी हेडकाउंट कराया गया. यह राज्य के उपयोग के लिए था. इसमें सामने आया कि ईडब्ल्यूएस साढ़े तीन परसेंट आया, जिसे हमने चार परसेंट आरक्षण दिया. ओबीसी साढ़े 43 परसेंट आया तो उसे 27 फीसदी आरक्षण दिया.
उन्होंने पूछा कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रही है. मैंने कोविड के बाद हेडकाउंट करा लिया, बिहार में जातिगत जनगणना हो गई है, लेकिन केंद्र सरकार जातिगत जनगणना नहीं करा पा रही है. विश्वगुरु को डर है कि कहीं उनका ताश के पत्तों का महल गिर नहीं जाए. इसलिए वह जातिगत जनगणना का विरोध कर रहे हैं.
दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे? जानिए इस सवाल पर क्या बोले सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने जो लिस्ट जारी कि है वह चुनाव हारने वाले प्रत्याशी हैं. उन्हें भी पता है कि कुछ होना नहीं है. सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों की जांच चल रही है जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है.
पंचायत आजतक कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. पाटन विधानसभा से विजय बघेल को उतारा जा रहा है. विजय भूपेश बघेल के दूर के रिश्ते में भतीजे लगते हैं. यहां से भूपेश बघेल भी चुनाव लड़ेंगे.
सीएम भूपेश से जब विजय को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ”मैंने दो बार विजय को चुनाव में हराया है. उसने (विजय) ने कहा कि मैं भतीजा हूं तो उसे चुनाव में उतार दिया. बीजेपी को कोई नहीं मिल रहा है तो विजय को लड़ा रहे हैं. सांसद को उतार रहे हैं. बीजेपी के पास कोई कैंडिडेट नहीं है, कार्ड नहीं बचा है. जैसे एमपी में केंद्रीय मंत्रियों को उतार रहे हैं, मामा (शिवराज सिंह) का टिकट ही फाइनल नहीं हो रहा है.”
वहीं, दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पाटन क्षेत्र से में विधायक बना, पाटन मेरा जन्मभूमि है, कर्मभूमि है, मेरी पहचान बना से बना हूं, मैं वहां से लड़ते हुए सीएम तक बना हूं, पाटन छोड़कर कोई और जाए, मैं पाटन छोड़कर जाने वाला नहीं हूं.”
ईडी, सीबीआई पर खड़े किए सवाल
भूपेश बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि मामले की आईटी ने रेड डाली. जांच की और फिर आगे की जांच दो साल से ईडी कर रही है. अब ईडी ने कोर्ट में लगाया है कि आगे की जांच की सीबीआई करे. मैं तो कहता हूं कि अब इंटरपोल से जांच कराएं, इनके वश की बात नहीं है. इन लोगों ने मजाक बना कर रखा है.
रमन सिंह पर साधा निशाना
वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बीजेपी नेता रमन सिंह के दावों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को पार्टी ने अपना चेहरा तक नहीं बनाया है. रमन सिंह के चेहरे पर कालिख लगी है. बीजेपी ने 5 साल कोशिश की, लेकिन वह कालिख धो नहीं सकी. कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनोफेस्टो में जो भी योजनाएं बताई थीं, सभी पूरी की हैं.
शराबबंदी, बेरोजगारी पर यह बोले भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह 15 साल सीएम रहे, उन्होंने 98 करोड़ बेरोजगारी भत्ता दिया. हमने केवल 6 महीने में ही 182 करोड़ बेरोजगारी भत्ता दिया है. हमारी कोई भी योजना ऐसी नहीं है चेक बांटों या नकद दो. सारी योजनाओं का पैसा ऑनलाइन ही भेजा जाता है.
शराबबंदी के मुद्दे पर सीएम भूपेश ने कहा कि सरकार बनने के कुछ समय बाद ही कोरोना आ गया था. इस दौरान पड़ोसी राज्यों से शराब के ट्रक छत्तीसगढ़ में पकड़े गए. राज्य में जहरीली शराब, सैनिटाइजर पीने से लोगों की मौत हुई. सीएम बघेल ने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि पीएम मोदी देश में ही शराबबंदी कर दें.
कैसे बोलूं कि प्रधानमंत्री जी झूठ बोलते हैं, लेकिन जो बोला गया वो झूठ है: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों का राज्य है. यहां की धान प्रदेश सरकार ही खरीदती है. केंद्र सरकार की धान खरीदने की बात गलत है. साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी है, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पंचायत आजतक कार्यक्रम में कई मुद्दोंं पर बात की. उन्होंने जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल उठाए साथ ही शराबबंदी को लेकर भी अपनी राय दी. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलते हैं. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में 75 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.
जो बोला गया वो झूठ है: भूपेश बघेल
बातचीत के दौरान धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया गया. उन्होंंने कहा, ”धान हम खरीदते हैं लेकिन वो (पीएम मोदी) कहते हैं कि मैं खरीदता हूं. अब कैसे कह दूं कि प्रधानमंत्री जी झूठ बोलते हैं. पूरे छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि यह झूठ है. धान का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है. छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है. प्रधानमंत्री को इस तरह से झूठ का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इस तरह से पोस्टर नहीं लगाने चाहिए.”
‘पंजाब में धान एफसीआई खरीदती है, छत्तीसगढ़ में भी खरीदे’
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा, ”केंद्र सरकार के बजट में कहां लिखा है कि छत्तीसगढ़ की धान खरीदने के पैसों की व्यवस्था करते हैं. पंजाब में धान खरीदी की व्यवस्था एफसीआई करती है, भारत सरकार करती है. मोदी जी कह दें कि अब से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की व्यवस्था एफसीआई करेगी, हम इसका स्वागत करेंगें, लेकिन इस प्रकार से झूठ बोलने की आवश्यकता नहीं है.”
‘परिवर्तन यात्रा के बाद कांग्रेस विरोधी लहर तेज हो गई’, आजतक पंचायत में बोले छत्तीसगढ़ BJP चीफ
अरुण साव ने कहा कि राज्य में पीएम मोदी की चार सभाएं हुईं, उन सभाओं को जैसा रिस्पांस मिला. कल तो कांग्रेस ने बस्तर बंद का कॉल किया, उसके बाद भी जगदलपुर में जनसैलाब था. वहां का लालबाग मैदान खचाखचभरा हुआ था. इसके बाद से राज्य में कांग्रेस विरोधी हवा तेज होकर प्रचंड वेग से बहने लगी.
छत्तीसगढ़ बीजेपी चीफ अरुण साव ने पंचायत आजतक कार्यक्रम में भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार विरोधी लहर चल रही है. बीजेपी ने राज्य में दो परिवर्तन यात्राएं निकालीं, जिसके बाद परिवर्तन की हवा प्रचंड वेग से चलने लगी है.
अरुण साव ने कहा कि राज्य में पीएम मोदी की चार सभाएं हुईं, उन सभाओं को जैसा रिस्पांस मिला. कल तो कांग्रेस ने बस्तर बंद का कॉल किया, उसके बाद भी जगदलपुर में जनसैलाब था. वहां का लालबाग मैदान खचाखचभरा हुआ था.
बीजेपी स्टेट चीफ ने दावा किया कि कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. पूरे पांच साल में एक भी स्कूल नहीं खोला. एक भी अस्पताल नहीं खोला. विकास के काम ध्वस्त हैं. बीजेपी लगातार काम कर रही है. छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार से मुक्ति चाहती है. कब वोटिंग आए और मतदान केंद्र में जाकर इस सरकार को हटाएं.
किसानों की तरक्की और बेहतरी की चिंता कांग्रेस ने कभी नहीं की. जो दुर्दशा कांग्रेस सरकार में किसानों की हुई, सरकार ने धान को पानी में डुबोकर रिजेक्ट किया. धान खरीदी का जो सुव्यवस्थित है, वह तरीका बीजेपी ने तैयार किया.